अमित यादव/सिवान : कोरोना संक्रमण को लेकर सिवान पिछले कुछ दिनों तक पूरे बिहार में टॉप पर था लेकिन पिछले दिनों 29 पॉजिटिव मरीजो में 22 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिले के लोग राहत की सांस ले रहे थे। वही कल देर रात्रि आयी रिपोर्ट में सिवान के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के भिट्ठी पंचायत के एक बीस वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है।

रिपोर्ट आने के बाद गोरेयाकोठी प्रखंड के भिट्ठी गांव के 3 किलोमीटर की परिधि में आने वाले पंचायतो को स्थानीय प्रशासन द्वारा काँटेनिमेन्ट जोन घोषित कर सील किया गया है। जिसमें बसंतपुर का बसांव पंचायत, दुधड़ा पंचायत का दुधड़ा और शेखपुरा गांव, हरपुर पंचायत का चंदौली और महमदपुर गांव, मुस्तफाबाद पंचायत का मुस्तफाबाद और बरदाहा गांव , मोलनापुर पंचायत तथा चैनपुर, वृति टोला शामिल है। इन क्षेत्रों को स्थानीय मुखिया और वार्ड मेंबर की सहायता से बास बल्ली लगा कर आवगमन के सभी मार्गो को अवरुद्ध कर दिया जाएगा। इन मार्गो पर चौकीदारों और स्थानीय पुलिस द्वारा गस्त की जाएगी।

घोषित किये गए काँटेनिमेन्ट जोन में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने की और बाहर जाने की अनुमति नही होगी। ऐसा करने पर धारा 188, 269 तथा 270 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा सील किये गए पंचायतो के लोगो तक अनाज, सब्जी और आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी सील क्षेत्रो को सेनेटाइज किया जाएगा ताकि क्षेत्र को संक्रमण मुक्त किया जाएगा।