अमित यादव/सिवान : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जो सिवानवासियों के लिए काफी डराने वाली है। पिछले कुछ दिनों से सिवान में कोरोना पॉजिटिव मरीज नही मिलने से लोगो ने राहत की सांस ली थी वही आज आयी रिपोर्ट में सिवान में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सीवान जिले के गोरियाकोठी से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है. वही यह युवक कोरोना से कैसे संक्रमित हुआ इसे ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पॉजिटिव मरीज गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के भिट्ठी पंचायत का बताया जा रहा है।

बिहार में बढ़ी बेचैनी :
कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहन समीक्षा बैठक की. इस जानलेवा वायरस के संक्रमण के कारण उतपन्न स्थिति का जायजा लेते हुए सीएम ने तमाम बड़े निर्देश दिए. इस बैठक में मुख्य सचिव ने पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति और कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए उठाये जा रहे क़दमों के संबंध की जानकारी दी. इस बैठक में सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की पहचान करने के लिए पल्स पोलियो अभियान के तहत डोर टू डोर स्क्रीनिंग की जा रही है.