गुठनी : सिवान में लॉकडाउन में अपराधी काफी सक्रिय हो गए है। जिले में अपराधियों द्वारा चोरी, हत्या और लूट की घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा है।

ताजा घटना जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के चिताखाल गांव की है जहां मैरवा स्थित बी सी एंड सी एजेंसी की गैस वितरण कर वापस लौट रहे गैस वैन के ड्राइवर से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर करीब 60 हज़ार रुपए और मोबाइल लूट कर आसानी से फरार हो गए। हालांकि अपराधियों ने पिकअप ड्राइवर पर फायरिंग भी किया पर पिस्टल से मैगजीन गिर जाने के कारण फायरिंग मिस हो गयी और पिकअप ड्राइवर मुकेश कुमार पांडेय बाल-बाल बच गए।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गुठनी थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस का कहना है कि मौके से एक मैगजीन और 3 गोलियां बरामद की गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वही पिकअप के वितरक संकट मोचन मिश्र और ड्राईवर मुकेश कुमार पांडे से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस दोनों से अपराधियों की गतिविधियों उनका चेहरा और उनके लोकेशन के बारे में भी जानकारी इकट्ठा कर रही है। पुलिस इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

गैस वितरक संकट मोचन मिश्र ने बताया कि गुठनी से वापस लौटते वक्त अचानक गैस पिकअप को दोनों तरफ से दो बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर घेर लिया। जब तक हम कुछ समझ पाते उन्होंने पिस्टल दिखा कर अंदर रखे पैसे और हमारे मोबाइल भी छीन लिया। हालांकि एसपी अभिनव कुमार का कहना है कि इस मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इसमें शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।