सिवान : सिवान में कोरोना संदिग्ध का जांच के लिए भटक रहा है लेकिन उसका सैंपल स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नही लिया गया है। जिसके बाद ट्वीटर पर @PintookumarS नाम के ट्वीटर हैंडल से स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार तथा PMO INDIA को टैग करते हुए सारी समस्याओं से अवगत कराया गया है।
@sanjayjavin @BiharHealthDept @PMOIndia
— PINTOOKUMAR Singh (@PintookumarS) April 14, 2020
Family of this couple is requesting since 4 days for corona testing of pt and her condition is deteriorating day by day..but still no sample testing done and pt is at home .plz look into this &do the needful.. pic.twitter.com/yixNAIdemc
ट्वीट में दी गयी जानकारी के अनुसार सिवान के पचरुखी प्रखंड के सुरवल पंचायत के रहने वाले एक दंपति पिछले 3 मार्च को महाराष्ट्र से सिवान की यात्रा कर अपने घर आए। घर आने के बाद दोनों को सर्दी, जुकाम और बदन दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद वे सदर अस्पताल सिवान गए जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें दवाइयां दी जिसके बाद वे ठीक हो गए। 15 दिन के बाद 21 मार्च को फिर उन्हें सर्दी जुकाम और बदन दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उनके द्वारा स्थानीय डॉक्टर से चेक करा कर दवा ली गयी फिर भी स्वास्थ्य में सुधार नही हुआ। स्वास्थ्य में सुधार नही होने पर दोनों पति-पत्नी सदर अस्पताल सिवान पहुँच गए जिसके बाद फिर डॉक्टरों द्वारा 5 दिनों को दवा देकर उन्हें घर भेज दिया गया लेकिन दोनों के स्वास्थ्य में कोई सुधार नही हुआ। तीसरी बार सदर अस्पताल आने पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें कोरोना टेस्ट के सैंपल देने के लिए दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज के सैंपल कॉलेक्टिंग सेंटर पर भेजा गया जहाँ पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें यह कहते हुए लौटा दिया कि बिना जिलाधिकारी की अनुमति के सैंपल नही लिया जा सकता।

जिसके बाद निराश होकर दंपति अपने घर लौट गए और अपने पंचायत के मुखिया द्वारा अपनी गुहार सिवान जिलाधिकारी से लगाई। उसके बाद पचरुखी स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उक्त दंपति के घर पहुँच कर मामले की जानकारी ली गयी लेकिन जांच के लिए सैंपल अभी तक नही लिया गया है।
I have requested dm siwan to look into the matter.
— sanjay kumar (@sanjayjavin) April 14, 2020
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीटर हैंडल पर @PintookumarS को ट्वीट कर जवाब दिया गया कि इस मामले में उन्होंने सिवान जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि जिलाधिकारी अपने स्तर से इस मामले की जांच करवाए।