पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना वायरस की जांच की क्षमता बढ़ाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है। यह भी कहा है कि कुछ अन्य नये स्थानों पर भी जांच केंद्र शीघ्र खोलवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। ताकि अधिक-से-अधिक जांच राज्य में प्रतिदिन हो सके। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को एक अणे मार्ग में मुख्य सचिव एवं राज्य के अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये किये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया है कि कोरोना के प्रसार को रोकने तथा संदिग्ध कोरोना मरीजों और पॉजिटिव कोरोना मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करें। साथ ही उनके कॉन्टैक्ट की पहचान कर अधिक से अधिक स्क्रीनिंग कराएं। जो भी कॉन्टैक्ट की पहचान होती है, उनकी शीघ्र जांच सुनिश्चित कराएं। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि डॉक्टरों को पीपीई किट्स, फेस मास्क तथा अन्य उपकरणों की कमी न हो। डॉक्टरों की सुरक्षा हर स्तर पर सुनिश्चित की जाय। साथ ही डॉक्टरों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय ताकि स्क्रीनिंग एवं जांच प्रक्रिया में और तेजी आ सके।
उन्होंने अपील किया है कि वैसे लोग जिन्होंने राज्य के बाहर एवं विदेश की यात्रा की है, वे अपनी टे्रवल हिस्ट्री को न छिपाएं। इससे उनको खतरा तो है ही, साथ ही उनके परिवार एवं समाज को भी खतरा है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि जो लोग क्वारंटाइन हैं तथा आइसोलेशन सेंटर में रह रहे हैं, उनकी काउंसिलिंग की जाय। उन्हें इस बात के लिये प्रेरित किया जाय कि वे क्वारंटाइन में सभी प्रक्रियाओं का पालन करें। इससे वे खुद भी स्वस्थ हो सकेंगे और समाज की भी सुरक्षा होगी। क्वारंटाइन सेंटर पर जरूरी सभी सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय।