अमित यादव/सिवान : सिवान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।अभी अभी आयी रिपोर्ट में और 7 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

सातो कोरोना पॉजिटिव मरीज रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव निवासी ही बताए जा रहे है। ये सभी लोग ओमान से आए उसी व्यक्ति के संपर्क में आये थे जो 3 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। रिपोर्ट के अनुसार 7 लोगो में 5 महिलाएं है जिनकी उम्र 19, 22, 25, 19 तथा 11 वर्ष है वही 2 पुरुष है जिनकी उम्र 19 और 60 वर्ष है। सभी पॉजिटिव मरीज उक्त मरीज के परिवार वाले और उसके गांव वाले ही बताए जा रहे है।
Facebook Comments
siwan news