अमित यादव/सिवान : बिहार का सिवान जिला कोरोना संक्रमण को लेकर डेंजर जोन बना हुआ है। अब ताजा अपडेट के अनुसार सिवान में मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है।

पटना से आई खबर सिवान के लिए काफी डरावनी है। रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार के एक ही परिवार के 13 लोग संक्रमित हुए है वही एक व्यक्ति दूसरे प्रखंड के है जिसकी जानकारी अभी स्पष्ट नही हो पाई। वह दुबई से पिछले 16 मार्च को अपने घर वापस आया था जिसकी उम्र 36 साल बताई जा रही है।
पिछले अपडेट में सिवान में कोरोना मरीजो की संख्या 14 थी जबकि अब 20 हो गयी है वही पिछले अपडेट में पंजवार के एक ही परिवार के 9 लोगो के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी अब ताजा अपडेट के बाद उसी परिवार के 3 महिलाओं जिनकी उम्र 50, 12, और 20 है और 2 पुरुषों जिनकी उम्र 30 और 10 है की कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
Les astuces bricolage Tout bricoleur a ses astuces.
I know this website gives quality dependent content and extra information, is there any
other website which provides these information in quality?