अमित यादव/सिवान : बिहार का सिवान जिला कोरोना संक्रमण को लेकर टॉप पर बना हुआ है। अभी तक पूरे जिले से कोरोना के 10 मरीज मिले है और आगे भी मरीजो की संख्या बढ़ने से इंकार नही किया जा सकता है। वही 10 मरीजो की बात करे तो सबसे ज्यादा यानी 5 मरीज जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव के एक ही परिवार के सदस्य है।

ऐसे में अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह की चूक नही करना चाहता है। जिस परिवार के 5 सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है उस परिवार के अन्य 28 सदस्यों को जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय के होटल प्रकाश और होटल डी ईलू में बनाए गए आइसोलेसन सेंटर में आइसोलेट किया जा रहा है। वही कोरोना पॉजिटिव पाए गए परिवार के सदस्यों से संपर्क में आने वाले गांव के ही 100 लोगो को चिन्हित कर उन्हें चार बसों की सहायता से सिवान भेजा जा रहा है। रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव के बगल वाले गांव गभीरार को भी बफर जोन में रखकर कोरोना संदिग्धों की तलाश की जा रही है।