लावप्रताप/सिवान : आज कोरोना का प्रकोप सारे विश्व में फैली हुई है। चीन से आया यह वायरस पूरे दुनिया में परेशानी का कारण बन चुका है। प्रतिदिन हजारों लोग इस से ग्रसित हो कर काल के गाल में समा रहे है। आये दिन कोरोना से होने वाले मौतों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

पूरे भारत मे 21 दिनों का लॉकडाउन सरकार द्वारा किया गया है। वही लॉक डाउन की वजह से सभी तरह के काम बंद हो चुके है जिससे दिहाड़ी करने वाले मजदूरों के सामने भुखमरी की समस्या आ खड़ी हुई है। ऐसे में सिवान के बजरंग दल का एक समूह प्रतिदिन 50 से 100 परिवारों को राशन वितरण का काम कर रहा है। यह वितरण सिवान के विभिन्न गांवों में किया जाता है।
इस समूह में बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राहुल, जिला सचिव प्रिंस तिवारी, जिला महामंत्री टाइगर , जिला मंत्री कंचन भानु प्रताप के साथ अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहते है।