सुबाश कुमार शर्मा/ सीवान – जिले के पचरुखी प्रखंड प्रमुख के पति सह समाजसेवी नुलहक अंसारी के नेतृत्व में जरूरतमन्दों के बीच भोजन का पैकेट बाटा गया । इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन मे कुछ लोगो को खाना मिलने मे कठिनाइ हो रही है । इसको देखते हुए रेलवे स्टेशन रोड, ललित बस स्टैण्ड श्रीनगर में जरूरतमन्दों के बीच भोजन का पैकेट वितरित किया गया।
प्रमुख पति नुरुल हक ने बताया कि जबतक लॉक डाउन रहेगा, तब तक झुनापुर ग्रामवासियों की ओर से भोजन वितरण का काम चलता रहेगा। सिवान की सड़क से गुरने वाला कोई भी राहगीर अथवा लॉक डाउन से प्रभावित कोई भी मजदूर भूखा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि जरूजरमंदो के लिए झुनापुर गांव ग्रामीण के साथ मिलकर खड़ा है । मौके पर टुनटुन राम विशाल कुमार साह ललन राम बंटी अंसारी मौजूद थे।