अमित यादव/सिवान : एक तरफ सिवान में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है तो दूसरी तरफ सिवान का स्वास्थ्य विभाग की जमकर आलोचना हो रही है। पिछले दिनों सिवान सिविल सर्जन अशेष कुमार ने पत्रांक 414 दिनांक 25.03.2020 द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु जिले के सभी प्रखंडों के झोला छाप चिकित्सकों को चिन्हित करते हुए प्रशिक्षण देने पर सहमति दी गयी थी। जिसके बाद पूरे राज्य सहित देश में इसकी जमकर आलोचना हुई।
वही इसके बाद एक्शन में आए सरकार सचिव अनिल कुमार ने पत्र जारी करते हुए सिवान के सिविल सर्जन अशीष कुमार तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक ठाकुर विश्वमोहन को तत्काल प्रभाव से उनके पद से निलंबित करने का आदेश सिवान जिलाधिकारी को दिया है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार जिला कार्यक्रम प्रबंधक ठाकुर विश्वमोहन ने झोलाछाप डॉक्टरों को कोरोना का इलाज करने के लिए प्रशिक्षण देने सबंधी पत्र निकाल सिविल सर्जन से सहमति ली गयी थी। जिसके बाद यह पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया जिससे पूरे देश मे बिहार के स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल हुई।
The fans of this game are invited to see bingo site to discover some of the first-rated new online plays.
Some countries keep a watch over the casinos that operate there, and you need to limit your play to those specific
places. Another noteworthy advantage of online Bingo sites is that the games may
be enjoyed at any timecontrary to the land
based, in which the games are obtainable for
a restricted time.