अमित यादव/सिवान : सिवान में कोरोना के 4 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लोगो से सनसनी फैल गयी है। कहा जा रहा है कि अब सीवान के कई इलाके को प्रशासन द्वारा सील किया जा सकता है. सभी पॉजिटिव मरीज विदेश से आए बताए जा रहे है। चारो मरीजो ने 22 मार्च को अलग-अलग फ़्लाइट से भारत की यात्रा की है। जिसमें जिले के बड़हरिया प्रखंड के रामपुर और भामोपाली गांव के एक-एक, हसनपुरा के मंद्रपाली मेरही का एक और दरौली प्रखंड के सरेया का एक व्यक्ति शामिल हैं। दो लोग मुंबई तो दो लोग दिल्ली एयरपोर्ट उतरे थे। इसके बाद सभी सीवान के लिए रवाना हो गए। चारों भारत में आबूधाबी, मस्कट, शारजाह और बहरीन से लौटे हैं। इन चारों व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद सीवान के डीएम और सिविल सर्जन को अलर्ट कर दिया गया है.

बिहार में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब प्रदेश में कुल कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 21 हो गई है. सूत्रों के मुताबिक आईजीआईएमएस (IGIMS) की जांच में 4 और RMRI की जांच में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इस घटना के बाद 200 से ज्यादा सैम्पल की जांच फिर शुरू हुई है. आईजीआईएमएस के डीन डॉ. एसके साही ने सारी जानकारियां दी हैं. आज यहां पर कुल 36 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 4 केस पॉजिटिव आए. वहीं, आरएमआरआई में आज कुल 82 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें से 81 सैम्पल नेगेटिव आए.
पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव के सभी रास्तों को किया जा रहा है सील :
अभी तक सिवान में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी जिसके बाद मरीज के गांव अंगौता में जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और इसके साथ ही गांव में जिला प्रशासन के द्वारा लोगों से उनके घरों में ही बंद रहने की अपील की जा रही है. इस गांव में लगातार पुलिस और मेडिकल की टीम तैनात है. यहां लोगो को लॉकडाउन के दौरान बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है. जिसके द्वारा इस लॉकडाउन का उलंघन किया जाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.