अमित यादव : कोरोना वायरस यानि COVID-19 से संक्रमित लोगो की संख्या दिन पर दिन बढ़ते जा रही है। पिछले 24 घंटे में राहत की सांस ले रहे बिहारवासियों के लिए फिर से एक बुरी खबर सामने आई है. आरएमआरआई जांच केंद्र में सैम्पल जांच में फिर से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मरीज गोपलगंज जिले के थावे के बेदुपुर टोला निवासी है जिसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है. बतादे की कोरोना संक्रमित मरीज पिछले 21 मार्च को दुबई से अपने घर वापस आया था। हालांकि उसवक्त स्क्रेनिंग के समय कोरोना के उसमे लक्षण नही पाए गए थे लेकिन बाद में उसमे कोरोना के लक्षण पाए गए जिसके बाद उसे स्थानीय प्रशासन द्वारा बीती रात्रि एम्बुलेंस से पीएमसीएच पटना ले जाया गया।
पूरे पंचायत को किया गया सील:
थावे के बेदू टोला में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। विदेशी टोला पंचायत सहित पूरे थावे को स्थानीय प्रशासन ने सील कर दिया है वही लोगो को घरों से नही निकलने की सख्त हिदायत दी गयी है।
आरएमआरआई के निदेशक पीके दास ने जानकारी देते हुए कहा कि आज 44 सैम्पल की जांच की गई जिसमें एक पॉजिटिव पाया गया है. इसी के साथ राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है लेकिन अच्छी बात ये है कि अबतक कुल 3 पॉजिटिव मरीज ठीक भी हुए हैं. आज का दिन भी काफी अहम है क्योंकि मुंगेर के मृतक मरीज सैफ से जुड़े ज्यादातर लोगों के आज सैम्पल जांच किये जा रहे हैं, वहीं सारण, गोपलगंज का भी काफी सैम्पल जमा हुआ है. बता दें सोमवार को 24 घंटे में आरएमआरआई में 4 राउंड में आईजीआईएमएस में 2 राउंड में कुल 216 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आई थी, लेकिन एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया था. आज भी 4 राउंड में सैम्पल्स की जांच की बात कही जा रही है.
संदिग्ध मरीजों की जिलावार सूची :
कुल संख्या – 2570, पटना 108, गोपालगंज 393, गया 66,भागलपुर 136, सिवान 698, भोजपुर 65, मुजफ्फरपुर 173, समस्तीपुर 105, सारण 96, नालंदा 206, पू. चंपारण 77, प. चंपारण 74, किशनगंज 25, मधुबनी 95, रोहतास 10, दरभंगा 28, औरंगाबाद 55, जहानाबाद 22, कैमूर 13, सीतामढ़ी 7, अररिया 2, सुपौल 3, मधेपुरा – 9, वैशाली 6, बांका 4, सहरसा 20, शिवहर 7, मुंगेर 18, लखीसराय 13, बेगूसराय 7, नवादा 43, कटिहार – 3, पूíणया 6, बक्सर 5, अरवल 1.