गुठनी : गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी चौराहे पर रविवार की दोपहर लॉक डाउन में फंसे सैकड़ों लोगों को सुरक्षित यूपी सीमा तक पहुंचाया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मैरवा में रहकर चाट, फुलकी और मजदूरी करने वाले लोग अपने घर झांसी जा रहे थे। जिनको स्थानीय प्रशासन ने गुठनी चौराहे पर रोक लिया। इस संबंध में सीओ राकेश कुमार का कहना था कि झांसी जा रहे करीब दर्जनों परिवारों को मेडिकल जांच के बाद उनको मेहरौना बॉर्डर तक पिकअप से पहुंचा दिया गया। उनका कहना था कि इसमें दर्जनों छोटे बच्चे, औरतें और बृद्ध शामिल थे। जो 3 किलोमीटर तक पैदल जाने में सक्षम नहीं थे। उनके इस पहल को सभी मजदूरों ने खूब सराहा।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रमुख कमोद नारायण सिंह ने उन्हें बिस्किट व पानी मुहैया कराया। इस दौरान सभी छोटे बच्चों का मेडिकल चेकअप किया गया। उनका कहना था कि लॉक डाउन में उनका व्यवसाय पूरी तरह बंद हो गया है। जिससे उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। अगर वह अपने घर चले गए तो इससे समस्याएं कम हो जाएंगे। जैसे ही गुठनी चौराहे पर लोगों की भीड़ की सूचना मिली प्रमुख कमोद नारायण सिंह तुरंत मौके पर पहुंच गए। और इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय प्रशासन को दिया। इस संबंध में प्रमुख कमोद नारायण सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने पूरा सहयोग करते हुए सभी मजदूरों को उत्तर प्रदेश की सीमा तक सुरक्षित पहुंचा दिया।
मौके पर कार्तिक कुमार , पियूष, अभिषेक, संजना,कार्तिक, संतोषी देवी, सरस्वती देवी, वंदना देवी, रूबी देवी, मोती देवी, फूलमती देवी, चतुर्भुज कुमार, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र कुमार,बीरबल कुमार और मोहम्मद मुस्तफा शामिल थे।