अमित यादव/सिवान : जिले के जामो थाना क्षेत्र में बीती रात्रि क़रीब 1 बजे एक युवक को चाकुओं से गोद कर अपराधियों ने लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक जामो थाना क्षेत्र के जोगापुर कोठी गांव निवासी अनीश कुमार सिंह बताया है। जो अपने घर के बाहर बरामदे में सोया था तभी अपराधियों ने उसे चाकू से गोद दिया। जिसका सीवान सदर अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का पता नही चल पाया है।