अमित यादव/सिवान : 26 मार्च की देर रात्रि सिवान के एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग से लेकर स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। बीती रात्रि ही पूरे गांव को 3 किलोमीटर की परिधि में नौतन प्रखंड के अंगौता गांव को चारो तरफ से घेर लिया गया। साथ ही पीड़ित मरीज के परिजनों सहित 12 लोगो को महाराजगंज में आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया। जहाँ से उनसभी कर ब्लड सैम्पल लेकर पटना जांच के लिए भेज दिया गया। शुक्रवार की सुबह डॉक्टरों की टीम ने पहुंच कर तीन किलोमीटर के चारो तरफ के लोगो को जांचना शुरू कर दिया।
इसके साथ ही उक्त गांव के अगल-बगल के गांव कररुआ, पचलखी, मकरियार, हसुआ, गंभीरपुर, सेमरिया, मिर्जापुर और बर्री सहित सीमावर्ती इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। लोगो को घरों से निकलने पर सख्त मनाही है और लोगो से पूति सावधानी बरतने की अपील की गई है। वही थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो, अंचलाधिकारी रविन्द्र मिश्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, वरीय चिकित्सक मो.जहीर तथा स्थानीय पीएचसी प्रभारी डॉ. अर्जुन कुमार राय नौतन प्रखंड के सभी लोगो पर पैनी नजर बनाए हुए है।
बतादे कि बता दें कि नौतन गाँव निवासी पीड़ित युवक कुछ दिनों पूर्व ही ओमान से आया था । इसकी सूचना मिलते ही नौतन पीएचसी प्रभारी डॉक्टर अर्जुन कुमार राय, डॉक्टर जहीर आलम अपनी पूरी टीम के साथ 23 मार्च को उसके घर जाकर जाँच किया तो युवक में कोरोना का प्रारंभिक लक्षण पाया।
इसकी सूचना जिला प्रशासन को देते हुए 24 मार्च को पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी जाँच की गई । 26 मार्च गुरुवार की रात्रि में 11 बजे उसके कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली।