लकड़ी नबीगंज (सिवान) : प्रखंड के छात्र छात्राओं का इंटर परीक्षा 2020 का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। एक तरफ तो कई विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए तो दूसरी तरफ कई विद्यार्थियों ने जिले और पूरे राज्य में अपना स्थान बनाया। नवीगंज बाजार निवासी सुमित कुमार ने इंटर विज्ञान संकाय में 500 में 458 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में 42 वा रैंक प्राप्त किया वहीं सिवान जिले में चौथे स्थान पर हैं। सुमित कि इस उपलब्धि पर उसकी मां संगीता देवी बेहद प्रसन्न हुई और कहा कि मेरा हमेशा से सपना रहा है कि मेरे बच्चे पढ़ें। बताते चलें कि सुमित एक बेहद गरीब परिवार से आता है जिसके दो भाई और दो बहनों का पढ़ाई का खर्च एवं भरण पोषण उसकी मां श्रृंगार का सामान गांव गांव में घूमकर विक्रय कर पूरा करती है जिसमें बड़ा भाई मनीष कुमार जो कि खुद स्नातक का विद्यार्थी है मदद करता है। दूसरी तरफ नवीगंज निवासी रणधीर कुमार ने भी 452 अंक प्राप्त किया है उनके पिता भी एक दैनिक मजदूर हैं। परौली निवासी आरती कुमारी ने 435 अंक मिंकी कुमारी ने 433 अंक पुष्पांजलि कुमारी ने 416 अंक धर्मवारी निवासी अभिषेक कुमार ने 394 अंक अमित कुमार ने 380 अंक लकड़ी निवासी नेहा कुमारी ने 385 अंक इमादपुर निवासी अंजली कुमारी व शोएब अख्तर ने 367अंक प्रियांशु कुमार 344 अंक सुनिधि कुमारी 347 अंक श्वेता कुमारी 362 अंक प्रिंस कुमार 340 अंक बुलेट कुमार 338 अंक जुली कुमारी 333 अंक काजल कुमारी 324 अंक अर्जुन कुमार 330 अंक गोलू कुमार 314 अंक मनजीत कुमार 322 अंक विनय कुमार 309 सरिता कुमारी 300 तथा विवेक कुमार कविता कुमारी सोनाली कुमारी सबिया खातून अभिमन्यु तिवारी अमृता रूपक आदि ने अच्छे अंक प्राप्त करके प्रखंड का नाम रोशन किया है।

इन सभी की उपलब्धि देखकर शिक्षक व प्रखंड टीईटी शिक्षक संघ के सचिव आनंद कुमार ने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि यह सभी बच्चे भविष्य में भी अच्छा करेंगे और अपना और अपने देश का नाम रोशन करेंगे। वही सुमित कुमार पर उन्होंने कहा कि इस बच्चे में बचपन से ही कुछ करने का हौसला है और उसका सपना डिफेंस ऑफिसर बनने का है जिसे वह साकार करके ही रहेगा।