सिवान में इन दिनों अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं . ताजा मामला सिवान के मैरवा का है जहां पर लोहा व्यवसाई को अपराधियों ने अपनी गोली का निशाना बनाया है.
मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र लोहा वाले अपने मैरवा थाना क्षेत्र के मझौलिया रोड में स्थित लोहे की दुकान पर बैठे थे तभी तीन की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. जिसमें 1 गोली उनके बाएं पैर में जा लगी इसके बाद वह घायल होकर वहीं गिर गए.
आनन-फानन में उन्हें मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया. इधर घटना के बाद से ही इलाके में खौफ का माहौल कायम हो गया है वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. खबर लिखे जाने तक उनका इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है.