बडहरिया : प्रखंड के धराजपुर खेल मैदान मे DPLक्रिकेट लिग का फाइनल मुकाबला एफ एस अकादमी ऑफ साइंस सीवान बनाम हफीज11मीरगंज के बीच हुआ। मैच का उद्धघाटन मुखिया प्रत्याशी नौशाद आलम ने किया वही टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हफीज11मीरगंज की टीम ने निर्धारित 16 ओवरो मे 170 रनो का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। जिसे एफ एस अकादमी सीवान की टीम ने 8.1 ओवरो मे दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

एफ एस की टीम के तरफ से सरफराज ने सर्वाधिक 24 गेंदो मे 16 छक्को की मदद से 98 रनो की नाबाद पारी खेली। विजेता टीम को ट्राॅफी के साथ 25000 नगद मुख्य अतिथि नौशाद आलम ने प्रदान किया व उपविजेता टीम को ट्राॅफी व 7000 नगद पुरस्कार के रूप में भोजपुरी की मशहूर गायिका व नृत्यागंना माही मनीषा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी अख्तर हुसेन व फिजिक्स के शिक्षक आजाद शमशाद ने प्रदान किया। मैन ऑफ द सिरिज के रूप मे अलमीरा भोजपुरी गायिका नृत्यागंना माही मनीषा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस अवसर पर सोशल मिडिया एक्टीविस्ट क़ौसर परवेज़ (क़ौसर बाबा), मुराद आलम, अरविंद सागर, अनूप गिरि, बाबुद्दीन हरेन्द्र यादव सहित बडी संख्या मे क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।