अमित यादव/सिवान : जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के उखई में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र और उनके अभिभावको द्वारा सिवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। जिससे सिवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है।

दरअसल मामला यह है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल के दसवीं वर्ग के छात्रों का सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा का सेंटर मोतिहारी के राजहंस पब्लिक स्कूल में बनाया गया है। आज उर्दू विषय की परीक्षा ली गयी जिसमे दिल्ली पब्लिक स्कूल सिवान के करीब 40 छात्र स्कूल के निजी बस से परीक्षा देने मोतिहारी गए लेकिन रास्ते मे देरी होने की वजह से वे परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचे जिसके बाद केंद्राधीक्षक द्वारा उन्हें परीक्षा केंद्र में घुसने की अनुमति नही दी गयी। परीक्षा से वंचित छात्र सिवान लौट आए और दिल्ली पब्लिक स्कूल पहुंच कर स्कूल बस में तोड़फोड़ कर दी।

छात्रों और उनके अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्हें परीक्षा देने से वंचित होना पड़ा इसमे उनकी कोई गलती नही है।

घटना की जानकारी मिलने पर सिवान सदर एसडीएम मौके पर पहुँच कर मामले की जानकारी ली और छात्रों और उनके अभिभावकों को समझाबूझा कर जाम को हटवाने का प्रयास कर रहे है। समाचार प्रेषण तक छात्रों से बातचीत चल रही थी।