सिवान: जिले के महादेवा थाना ओपी में तैनात सहायक अवर निरीक्षक लालबाबू मांझी को एसपी सिवान ने बीते रात्रि शराब पीते हुए रंगे हाथ धर दबोचा है। गिरफ्तार सहायक निरीक्षक को एसपी सिवान की निर्देश के आलोक में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष के देखरेख में सदर अस्पताल सिवान में मेडिकल जांच कराई गई। जहां मौजूद चिकित्सकों के द्वारा अल्कोहल पाने की पुष्टि की गई।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार महादेवा ओपी थाने में तैनात एएसआई लालबाबू मांझी महादेवा के एक शराब माफिया के घर बैठकर शराब पी रहे थे कि तभी किसी के द्वारा एसपी सिवान को सूचना दी गई कि एक पुलिसकर्मी खूब आराम से शराब बैठकर पी रहा है। सूचना पाकर एसपी कई दल – बल के साथ शराब व्यवसाई के घर की घेराबंदी कर शराब के नशे में धुत एएसआई को धर दबोचा। उधर एएसआई की गिरफ्तारी के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है तथा तरह-तरह के अटकलों का बाजार गर्म है।
अमित कुमार पाण्डेय बने Siwan के नए DM, सुश्री रंजीता का हुआ तबादला ।। SIWAN NEWS।।