सिवान : 6 फरवरी को रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के जन्मदिन को इस बार सुचना तकनीकी एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की ओर से भव्य रूप में मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सुचना तकनीकी एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बब्लू सिंह कुशवाहा ने बताया कि आगामी 6 फरवरी को रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का जन्मदिन है.
उन्होंने कहा की गरीब बच्चों को पढने-लिखने का साधन उपलब्ध नहीं है. उपेन्द्र कुशवाहा के जन्मदिन के मौके पर सुचना तकनीकी एवं प्रशिक्षण प्रकोष रालोसपा की ओर से गरीब बच्चों के बीच पढ़ाई- लिखाई से जुड़ी चीजों का वितरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुचना तकनीकी एवं प्रशिक्षण प्रकोष के प्रदेश महासचिव मृत्युंजय कुशवाहा करेंगे.
मृत्युंजय कुशवाहा ने कहा की उपेंद्र कुशवाहा पिछले कई सालों से बिहार में शिक्षा की स्थिति सुधारने की मांग सरकार से कर रहे हैं. उन्होंने शिक्षा को लेकर आम लोगों को जागरूक करने और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया है,