सीवान : सीवान के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक 13 साल की नाबालिक छात्रा के साथ कोचिंग संचालक व शिक्षकों के द्वारा गैंगरेप की घटना सामने आ रही हैं।

बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा बुधवार को दोपहर दो बजे चैनपुर ओपी के समीप ब्रिलियंट कोचिंग सेन्टर में पढ़ने गई थी। वहां पर कोचिंग संचालक व शिक्षकों ने मिलकर उस छात्रा से गैंगरेप किया। शाम पांच बजे तक छात्रा घर नहीं आईं तो परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोरी कोचिंग के बिल्डिंग के दो मंजिला भवन में बेहोशी की हालत में मिली। जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिसवन भेजा गया जहां से उसे सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस किशोरी को सीवान सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के लिए भेज दी हैं और मामले को गंभीरता से जांच करने में जुट गई हैं। वही मीडिया से पुलिस प्रशासन कुछ भी बोलने से पीछे हट रही हैं।