सिवान: लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के लखनौरा सब्जी मंडी में 12 जनवरी की दोपहर सब्जी के थोक व्यवसायी से 15 लाख रुपये की हुई लूट मामले में पुलिस सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है। इस कांड के उद्भेदन के लिए एसपी अभिनव कुमार ने महाराजगंज एसडीपीओ हरीश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है। ओपी प्रभारी पन्ना लाल यादव ने मंगलवार को बताया कि संदेह के आधार पर लखनौरा के हरिओमप्रसाद समेत भगवानपुर के विलासपुर से चार, मशरख थाने के बनसोही से दो बैकुंठपुर के कतालपुर से दो समेत एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

महाराजगंज एसडीपीओ द्वारा मदारपुर में एक निजी विद्यालय में लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया तो उसमें कुछ नहीं दिखाया गया। फिर मदारपुर हाई स्कूल के पास एनएच 101 पर एक दुकान पर लगे सीसी कैमरे को खंगाला गया तो उसमें एक अपाची पर चार युवक मदारपुर गंडक नहर पुल के तरफ जाते दिखाई दिए। एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि 12 जनवरी की दोपहर मशरख थाना क्षेत्र के बनसोही निवासी सब्जी के थोक व्यवसायी शौकत अंसारी की दुकान से अपराधियों ने 15 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में सब्जी व्यवसायी के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में थोक व्यापार करने वाले व्यवसायी लूट व छिनतई की अनहोनी से दहशत में हैं।