सिवान : जिले के जामो पुलिस ने सोमवार की रात बरहोगा पचपतिया गांव स्थित काशीनाथ सिंह के गन्ना के खेत में छापेमारी कर 1820 बोतल शराब बरामद की। पुलिस की आने की भनक मिलते ही धंधेबाज फरार हो गए। इस मामले में तीन धंधेबाजों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जामो थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बरहोगा पचपतिया गांव स्थित काशीनाथ साह के गन्ना के खेत कुछ शराब धंधेबाज नए साल के जश्न मनाने के लिए भारी मात्रा में शराब रखे हुए हैं तथा उसकी आपूर्ति अन्यत्र करने वाले हैं तभी टीम गठित कर सोमवार की रात छापेमारी की गई। जहां से 1820 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई लेकिन पुलिस आने के भनक मिलते ही धंधेबाज फरार हो गए। तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को भेज दी गई है।

वहीं दूसरी ओर आंदर थाने की गश्त दल ने तियांय नहर पुल के अंदर से मंगलवार की अल सुबह करीब पांच बजे छापेमारी की जहां से 320 बोतल शराब बरामद की। पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज फरार हो गए। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि नहर पुल के अंदर कई महीनों से धंधेबाज शराब छिपाकर बेच रहे थे, जिसकी भनक मिलते ही छापेमारी गई गई। शराब बरामद मामले में दो अज्ञात धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।