शिवम/दरौधा : नागरिकता संशोधन कानून(CAA) और NRC के समर्थन में शुक्रवार को सैकड़ों युवाओं ने दरौंदा शहर में रैली निकालकर इस कानून का समर्थन किया। सैकड़ों की संख्या में युवा सड़क मार्च करते हुए जलेबियां मोड़ होते हुए प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे। इस दौरान युवा हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर वंदे मातरम और भारत माता की जय घोष करते नजर आए। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे आनंद सिंह ने कहा कि देश में संविधान का सम्मान सभी को करना चाहिए। एनआरसी और कैब के समर्थन में सभी युवा एकजुट हुए हैं। आतंकवादी घुसपैठियों को देश स्वीकार नहीं करेगा। जो असामाजिक तत्व देश के संसाधनों को नुकसान और क्षतिग्रस्त कर रहे हैं उन पर कठोर कार्रवाई की जाए। बिल के विरोध में राष्ट्रीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए।

इस मौके पर अजय सिंह, अमरेश सिंह, राहुल सिंह, दिपक बाबा, भानु सिंह, बंटी ठाकुर, सुमंत तिवारी, आदि युवा मौजूद थे।