अमित यादव/सिवान : मौसम में अचानक परिवर्तन के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ा है। ठंड से बचाव को लेकर एहतियात के तौर पर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के वर्ग एक से बारहवीं तक की सभी कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को सभी स्कूलों में पठन-पाठन कार्य स्थगित रहेगा। डीईओ ने बताया कि सभी विद्यालय सोमवार को पूर्व से निर्धारित समय से संचालित होंगे। साथ हीं बताया कि सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहते हुए जल-जीवन- हरियाली तथा मानव श्रृंखला के आयोजन से संबंधित निर्देश एवं अन्य विभागीय आदेश का अनुपालन करेंगे।

डीईओ ने कहा कि आदेश को ताक पर रखकर विद्यालय संचालित करने वाले प्रधानाध्यापकों व संचालकों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। कहा कि इस संबंध सभी बीईओ, शिक्षक संघ को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है।
यह भी देखे : हर बार सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, सिमुलतला और CHS का Entrance Exam निकालते है न्यू ज्ञानलोक कॉम्पिटिशन स्कूल के बच्चे।।
बच्चों के पढ़ाई का स्तर जानकार आप भी दंग रह जाएंगे।