सिवान: बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन पटना के आह्वान पर शहर के रामराज्य मोड़ स्थित प्रधान कार्यालय से जिला फेयर्स प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने आठ सूत्रों मांगों के समर्थन में जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला गया। इसके बाद कलेक्ट्रेट के दक्षिणी गेट के समीप धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। साथ ही मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। महामंत्री अभय कुमार सिन्हा ने कहा कि तीन साल से लंबित आठ सूत्री मांगों के समर्थन में सरकार को 15 दिसंबर तक समय सरकार को दिया गया था, लेकिन कोई पहल नहीं की गई। इसके विरोध में प्रदेश भर के 50 हजार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के विक्रेता धरना व प्रदर्शन के माध्यम से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने की मांग की।
यह भी देखे: हर बार सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, सिमुलतला और CHS का Entrance Exam निकालते है न्यू ज्ञानलोक कॉम्पिटिशन स्कूल के बच्चे।।
बच्चों के पढ़ाई का स्तर जानकार आप भी दंग रह जाएंगे।
डीलरों को प्रमुख मांगों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को सरकारी सेवक घोषित करने, प्रत्येक विक्रेताओं को तीस हजार मानदेय देने, प्रति क्विटल तीन सौ रुपया कमीशन देने, एसएफसी के यहां विक्रेताओं के लंबित बकाया राशि का शीघ्र भुगतान कराने, अनुकंपा की उम्र सीमा को समाप्त करने, पूर्व की भांति निलंबन प्रक्रिया बहाल करने, पूर्व की भांति सप्ताहिक एवं राजपत्रित अवकाश देने, चीनी एवं अन्य सामग्री का आवंटन देने, राज्यस्तरीय सप्ताहिक जांच को बंद करने, विक्रेताओं की मृत्यु के बाद सरकार को दस लाख का बीमा राशि निर्धारित करने व तत्काल चार लाख अनुदान देने की बात शामिल थीं। मौके पर सचिव रमेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, दिलीप राय, वीरेंद्र चौधरी, मो. दाउद, अमर कुमार, विश्वजीत सिंह, मो. एकबाल, जयप्रकाश दुबे, वीरेंद्र गिरि, मो. फारूख, मोजाहिद हुसैन, मंजय कुमार, लक्षमण कुमार, बोलबम,, शिवनाथ पांडेय, भरत मांझी, मुन्ना तिवारी, मनोज कुमार सहित कई डीलर शामिल थे।