सिवान: दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर मठिया गांव में पड़ोसियों द्वारा राजकुमार गिरि की हत्या किए जाने के मामले में मृतक के भाई हितेश गिरि के आवेदन पर नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस एक आरोपित प्रशांत गिरि को गिरफ्तार कर चुकी है।

घटना के संबध में बताया गया कि पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर राजकुमार गिरि के बीच विवाद चल रहा था। इस मामले में केस मुकदमा दोनों तरफ से भी हुआ था, हालांकि पुलिस उस पर कार्रवाई की थी। हमलावरों पर 307 के तहत मुकदमा दर्ज है। मृतक की मां शीला देवी ने बताया कि शनिवार संध्या करीब 6 बजे के पड़ोसियों ने राजकुमार गिरि को भाला और लाठी-डंडा से मारकर मौत के घाट उतार दिया तथा उसके भाई को भी गर्दन पर लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया गया था। पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आरोपित फरार बताए जाते हैं। इस घटना के बाद राजकुमार गिरि की मां शीला देवी, पत्नी दीपा कुमारी तथा अन्य स्वजनों की चीत्कार से वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो जा रही थीं। बताया जाता है कि राजकुमार गिरि तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।

उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। उसे एक वर्ष का एक पुत्र है। उसकी पत्नी गर्भवती है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद दूसरे दिन भी गांव में शोक व्याप्त है।