अमित यादव/सिवान : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने NSUI के प्रति लगन और रुचि को देखते हुए सिवान के छात्र राजनीति में सक्रिय सत्यम वर्मा को सिवान जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है। वही NSUI की जिला कमिटी को विस्तारित करते हुए अनिकेत कुमार जायसवाल को जिला उपाध्यक्ष, आफताब आलम को जिला महासचिव, कौसर अली और अरमान खान को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।

सभी मनोनीत सदस्यों को पटना स्थित कांग्रेस के कार्यालय सदाकत आश्रम में मनोयन पत्र व पार्टी का झण्डा देकर जिम्मेदारी सौंपी गई. वही इस मौके पर जिलाध्यक्ष सत्यम वर्मा ने कहा कि वे सिवान के छात्रों की समस्याओं को लेकर हमेशा जागरूक रहेंगे तथा साथ ही जहाँ भी छात्रों को कोई भी समस्या होगी वे उनके लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उनका ध्येय NSUI को सिवान में मजबूत करना है।

वही इस मौके पर NSUI के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह आदि मौजूद रहे। श्री वर्मा के जिलाध्यक्ष बनने पर सिवान के छात्रों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है।
