सिवान शहर के महादेवा रोड से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां देर शाम एक पिकअप की टक्कर से बिजली का ट्रांसफॉर्मर पिकअप पर ही गिर गया है। घटना शहर के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के कलावती मैरेज के हॉल के समीप की है जहां के तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रांसफॉर्मर में टक्कर मार दी जिससे ट्रांसफॉर्मर पिकअप पर ही गिर गया।
हालांकि गलिमत ये रही कि इस घटना में किसी को भी कोई गंभीर चोट नही आई है। वहीं इस घटना की के बाद घटना स्थल पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई है। ऐतिहात के तौर पर बिजली विभाग द्वारा महादेव में बिजली सप्लाई बंद कर दी गईं है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर ट्रांसफॉर्मर का मलबा हटाने में जुट गए हैं।