अमित यादव/सुबाष कुमार शर्मा
सिवान: शहर के जय प्रकाश नगर स्थित VIRTUAL DANCE ACADEMY के परिसर में संस्थान के डायरेक्टर धर्मेन्द्र कुमार के देख रेख में एक डांस प्रतियोगिता कराया गया. जिसमें दर्जनों लड़के और लड़कियों ने अपनी कला दिखा कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. इधर डांस के अंतिम दौर में विशाल कुमार ने पहला, दिव्या कुमारी ने दूसरा, ऋतिक कुमार ने तीसरा, प्रीती गुप्ता ने बेहतरीन परफॉर्म कर चौथा स्थान पा कर प्रतियोगिता में अपना नाम दर्ज कर ली.
मौके पर संस्थान के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मेरे यहाँ दर्जनों स्कूल के बच्चे डांस सिखने आते है, उनके कहने पर उनके अनुसार डांस सिखाया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक 6 महीने डांस सिखाने के बाद बच्चों को प्रमाण पत्र दिया जाता हैं. आज भी बेहतर डांस करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर उनके माता पिता भी थे.