सीवान । पुलिस लाइन में रविवार को प्रशासन ने जिले के विभिन्न थानों में जब्त की गई 80 लाख रुपये की करीब 21 हजार लीटर देसी व विदेशी शराब पर रोलर चला कर नष्ट कर दी। विनष्टीकरण की कार्रवाई बीडीओ, पुलिस उपाधीक्षक नवीन मिश्रा व आबकारी अधीक्षक प्रियरंजन की निगरानी में संपन्न हुआ। साथ हीं भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कुल 113 प्रकरणों की शराब नष्ट की गई। शराब की मात्रा अधिक होने के कारण रोलर से नष्ट की गई। शराब नष्ट कर नाले में बहा दिया गया। उन्होंने बताया कि अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान थानों के पदाधिकारी अपने-अपने थानाक्षेत्र के विभिन्न कांडों में जब्त देशी व विदेशी शराब लेकर पुलिस लाइन मैदान पहुंचे थे। बता दें कि शराबबंदी के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने बड़े पैमाने पर शराब जब्त की थी। जिसे शराबबंदी कानून के तहत नष्ट करने का प्रावधान है।