सीवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिंदुसार हामिद गांव में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुसार हामिद गांव में रविवार की देर शाम दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और चाकू बाजी हुई। जिसमें एक गुट ने दूसरे गुट के दो लोगों को चाकू से गोद गोद कर जख्मी कर दिया. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई मृतक का नाम इसरायल बताया जा रहा है वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी पहचान शमशाद के रूप में हुई है। दोनों युवक स्थानीय बताए जा रहे है।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और घायल युवक को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
