
सीवान। शहर के श्रमजीवी पत्रकार यूनियन भवन में सोमवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन व प्रेस क्लब की बैठक हुई। इसमें कई मुद्दो पर चर्चा की गई। साथ ही संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। इसमें 17 नवम्बर को मैरवा में पत्रकार सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रेस क्लब के अध्यक्ष कैलाश कश्यप ने अनुशासन पर चर्चा की और उन्होने युवा पत्रकारों को बताया कि किस तरह से अनुशासन में कार्य किया जाता है।
अनुशासन में कार्य करने वाले अपने आप आगे बढ़ जाते है। महासचिव अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि सभी बातों को भुलाकर संगठन की मजबूती पर बल देना चाहिए। संगठन के हर सदस्य को यह सोचना चाहिए कि वे संगठन के पदाधिकारी है और उनका भी दायित्व बनता है कि वे भी संगठन हीत में कार्य करें। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि संगठन हीत में काम होना चाहिए। इससे संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है, लेकिन गलती को दो प्रकार की होती है। पहला जानबूझकर व दूसरा अंजाने में।
इसलिए यह प्रयास होना चाहिए कि किसी भी तरह की गलती नहीं हो, इसके लिए अलर्ट रहना चाहिए। उन्होने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए मैरवा जोन में सम्मेलन कराया जाएगा। इसके पहले सिसवन के मेहंदार और महाराजगंज में सम्मेलन हो चुका है। अब मैरवा में 17 नम्बर को सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया है। उस दिन कई मुद्दो पर चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रमोद रंजन, अरविंद पाठक, अनीश पुरुषार्थी, जमाले फारुक, कृष्णमोहन शर्मा, मृत्यंजय कुमार, निरंजन कुमार, नेयाज अहमद, मोनू, अशोक पांडेय, राजीव कुमार मिंटू, अंशु, गोविंद आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही संगठन की मजबती पर बल दिया।
