अमित यादव/सिवान : शुक्रवार के दिन सिवान में आकाशीय कहर देखने को मिला जहाँ एक तरफ बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी वही तीन बुरी तरह घायल हो गए. वही जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के दो गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गयी और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज में शुक्रवार के दिन करीब तीन बजे बारिश हो थी और काफी जोर-जोर से आकाशीय बिजली चमक रही थी. थाना क्षेत्र के हहवाँ गांव निवासी पारस शर्मा (55 वर्ष) अपने खेत मे काम कर रहे थे तभी ठनका गिरने के चपेट में आ गए और उनकी मौत मौके पर ही हो गयी.

दूसरी घटना कसदेवरा बंगरा गांव की बताई जा रही है जहाँ बारिश होने के समय शिवलोचन राय(60 वर्ष) और उनकी पतोहू मुन्नी देवी ( 35 वर्ष) अपने पलानी में बैठे थे तभी ठनका उनके पलानी पर ही गिर गया जिसकी चपेट में आने में शिवलोचन राय की मौत मौके पर ही हो गयी वही मुन्नी देवी बुरी तरह से घायल हो गयी जिसका इलाज महाराजगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है.
इसी गांव में ठनका गिरने से अदालत यादव की 2 गायें भी मर गयी.जिनकी कीमत लाखो में बताई जा रही है.

घटना के बाद मृतकों के घर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगो द्वारा मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया गया. वही परिजनों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया है.