जिले के आंदर स्टेट बैंक के सामने आस्था चाइल्ड क्लीनिक में डॉ. संजय कुमार व महिला डॉक्टर एस कुमारी के क्लीनिक पर सोमवार की संध्या सीएस डॉ. अशेष कुमार, डीएमओ डॉ. एमआर रंजन, चिकित्सा पदाधिकारी विजय साह, डॉ. उमेश कुमार शर्मा,डॉ. दिलीप कुमार, सीओ रामेश्वर राम, हसीर, अमरेंद्र सिंह, अजय सिंह ने दो घंटे तक छापेमारी की।
सूचना मिलते ही चिकित्सक व अन्य कर्मी क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए। पदाधिकारियों ने क्लीनिक में सभी सामग्री को एकत्रित कर सील कर दिया। डीएमओ ने बताया कि इस चिकित्सक के खिलाफ शिकायत मिली थी कि इसके पास कोई डिग्री नहीं है,और यह छोटा बड़ा सभी ऑपरेशन करता रहता है और अवैध ढंग से अल्ट्रासाउंड भी करता है। इसके क्लीनिक में अल्ट्रासाउंड एवं ऑपरेशन करने का सामान बरामद किया। बताया जाता है कि असांव थाना के सहसरांव गांव के मेला यादव के नवजात शिशु का आशा की मदद से इस चिकित्सक ने पिछले साल इलाज कर किया जिसकी मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने हल्ला हंगामा भी किया था।
Facebook Comments
siwan news