सिवान में बढ़ते उन्मादी हिंसा व अफवाहों पर नकेल कसने को लेकर जिला पुलिस अब सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है। वाट्सएप, फेसबुक आदि ग्रुपों में पुलिस द्वारा बैनर पोस्टर बनाकर लोगों से अपील की जा रही है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें। बता दें कि इन दिनों शहर से लेकर गांव कहीं ना कहीं बच्चा चोरी की अफवाह में हिसक घटनाएं हो जा रही हैं और मौके पर पहुंच कर पुलिस को हस्तक्षेप कर मामला शांत कराना पड़ रहा है। इन घटनाओं से कहीं ना कहीं प्रशासन भी सकते में हैं। यही कारण है कि अब एसपी ने स्वयं इस तरह की अफवाहों से बचने के लिए लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने का निर्णय लिया है।
Facebook Comments
siwan news