अमित यादव/सिवान : सिवान में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नही ले रहा है. आए दिन जिले में हो रही घटनाओं ने पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर रहे है. ताजा घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र की है जहाँ बड़कागांव में लगे महावीरी मेले को देखने आ रहे युवक की हत्या बाइक सवार अपराधियों ने सरेशाम गोली मार कर दी वही बाइक पर बैठा एक अन्य अधेड़ युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुमन कुमार(22) पिता- रामायण साह बैसाखी उतर टोला निवासी बताया जा रहा है जो अपने बाइक से हरदिया गांव निवासी झमन प्रसाद(50 वर्ष) के साथ बगल के गांव बड़कागांव में लगे महावीरी मेले को देखने आ रहा था तभी विपरीत दिशा से आए बाइक सवार अपराधियो ने उसे गोली मार दी जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वही बाइक पर बैठे अन्य युवक झमन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए. अपराधी गोली मारने के बाद घटनास्थल से आसानी से भागने में सफल रहे.


घटना के बाद घटनास्थल पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा और आक्रोशित लोगों शव को सड़क पर रख हो-हल्ला मचाने लगे मौके पर पहुंची सराय ओपी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश में जुटी हुई है.
वही दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायल झमन प्रसाद को सदर अस्पताल लाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है लेकिन अभी वे बयान देने की स्थिति में नही है. सिवान एएसपी जितेंद्र पांडेय ने सदर अस्पताल पहुंच मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.