सीवान के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए, 1 साल पहले यानी 31 अगस्त 2018 को यूनिक एजुकेशन सेंटर कैंपस डीके सर के कोचिंग में एक मुफ्त पुस्तकालय की स्थापना की गई जो कि खासतौर पर जरूरतमंद बच्चों को किताब की सुविधा मुहैया कराती आ रही है। इसमें मुख्य रूप से सदस्यता जयप्रकाश नारायण सिंह, हेमंत कुमार, डीके सिंह सर, सुशांत केतु, प्रीति कुमारी अमित कुमार, वीरेश कुमार, जीत मोहन कुमार राजकुमार और बहुत सारे डीके सर के विद्यार्थियों का योगदान रहा।
30 अगस्त को उसके पहले जन्मदिन को धूमधाम से मनाने के लिए बहुत जोरों शोरों से तैयारियां चल रही हैं। मैं समस्त सिवान वासियों को पहले वर्षगांठ में आमंत्रित करता हूं और साथ ही साथ उनसे ज्यादा से ज्यादा किताबों को इस्तेमाल करने का न्योता देता हूं और उन्हें भविष्य के लिए पुस्तकालय से जुड़ने और अगर उनके पास पुरानी किताबें हैं तो वह भी यहां अपनी पुस्तकें दान कर सकते हैं।

Free And Open Library
Unique Education Centre Campus,
Near VMHE high school and College,
Behind Kalavati Marriage Hall, Siwan-841226.