परवेज़ अख्तर। जिले में बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार की सुबह सराय ओपी के चांप टोला स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी केंद्र में छह अपराधी ग्राहक बनकर घुस गए। अंदर जाने के बाद बदमाशों ने हथियार निकाला और कर्मियों को बंधक बना लिया।
इस दौरान कैश के साथ एक ग्राहक का मोबाइल लूटा और फरार हो गए। सूचना पर पचरुखी और सराय ओपी के पुलिसकर्मी मामले की जांच के लिए पहुंच गए हैं। अब तक दो लाख 89 हजार रुपये की लूट की बात सामने आ रही है। बैंक कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सीएसपी केंद्र खुलते ही छह अपराधी ग्राहक बनकर अंदर घुस गए।
इसके बाद किस काउंटर पर क्या काम होता है, इसकी जानकारी लेने लगे। कर्मी अपराधियों को ग्राहक समझकर काउंटरों की जानकारी देते रहे। इसी बीच बदमाशों ने हथियार निकाला और भय दिखाते हुए लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान एक ग्राहक का मोबाइल भी छीन लिया। कैश लूटने के बाद बैंक कर्मियों और ग्राहकों को धमकाते हुए लुटेरे फरार हो गए।