परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में 24 अगस्त की रात में हुई चाकूबाजी में घायल युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक मदमूदपुर निवासी माधव शर्मा का पुत्र मनोज शर्मा था।
मृतक तीन भाइयों में मंझला था। वह विदेश में रहकर नौकरी करता था जो कुछ दिन पहले विदेश से घर आया हुआ था। घटना के बारे में बताया जाता है कि 24 अगस्त की रात में अपने ही चाचा देवेन्द्र शर्मा से दरवाजे पर लगी ट्रैक्टर की बैट्री चुराने को लेकर मना करने पर विवाद हो गया।
जिसको लेकर देवेन्द्र शर्मा, विजय शर्मा, राजेश शर्मा सहित अन्य ने चाकू से गोदकर मनोज शर्मा को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजनों ने स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत चिंता जनक देखते हुए चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच में रेफर कर दिया था। वहां इलाज के दौरान शुक्रवार की मौत हो गई। इस मामले में मृतक की मां कलावती देवी ने देवेन्द्र शर्मा, राजेश शर्मा, विजय शर्मा, प्रतिमा देवी सहित अन्य को नामजद किया है। उसकी मां ने बताया कि इसके पहले मेरे पति माधव लाल शर्मा को उनके सगे भाई मुख्य आरोपित देवेन्द्र शर्मा ने सिर पर प्रहार कर दिया था जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी।