गुठनी थाना के मलुआ गांव में आज अभय कुमार पांडे के स्मृति स्थान के तहत पर्यावरण बचाने का कार्यकम का आयोजन किया गया। सभी ने मिल के आम,लीची, शीशो इत्यादि का पौधों का रोपण किया और साथ ही पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। आस पास के लोगों को जागरूक किया गया पौधों और इसके फायदे भी बताए गए।
इस मौके पर गांव के जनार्दन सिंह, नरेंद्र सिंह, चंद्रयान सिंह, भगवती सिंह, श्रवण, पारस गोड़ मौजूद थे। इसके साथ ही आशीष रंजन, अभिषेक रमन,आदित्य तिवारी, कृष्णा पांडे ,सुमित सिंह ,संतोष पांडे, अमित राय, अकाश सिंह इत्यादि सदस्यों का काफी योगदान रहा।