
छपरा से अभी अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। अपराधियों के साथ मुठभेड़ में एक दरोगा एवं एक सिपाही की मौत हो गई है। अभी काउंटर दोनों तरफ से चल था। छपरा के मढौरा मुख्य बाजार पर स्टेट बैंक के समीप गोलीबारी अपराधियों के साथ जारी है जिसमें दरोगा मिथिलेश कुमार और सिपाही फारुख को गोली लगी है जिससे उनकी मौत हो गई है. घटनास्थल पर तमाम वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं.
बताया जा रहा है कि मृतक 2009 बैच के है जिनका नाम मिथलेश साह है। जेल में बंद अपराधी के इशारे पर इस घटना को अंजाम देने की बात पुलिस कह रही है. फिलहाल इस मामले में तमाम वरीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। मामले को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है.
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों के इकट्ठा होने की जानकारी मिलते ही वहां पर दरोगा मिथलेश साह वहां गए।
मढौरा मुख्य बाजार में एसआईटी टीम पर फायरिंग हुई. इस दौरान एसआइटी टीम के सब इंस्पेक्टर मिथलेश साह सहित एक सिपाही की मौत हो गई जबकि तीसरा विशेष रूप से जख्मी अवस्था मे सदर अस्पताल में भेजा गया.
जानकारी के अनुसार ये लोग कही से छापेमारी कर अपने गाड़ी बलेरो से लौट रहे थे , तभी मढौरा मुख्य बाजार में अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान गाड़ी में ही 2 लोगो की मौत हो गई, तीसरा अस्पताल पहुचाया गया. मौके पर पहुची पुलिस, अभी मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
