सिवान: पूर्व विदेश मंत्री व बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के असामयिक निधन पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर बुधवार की दोपहर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर भाजपा के सदर विधायक व्यास देव प्रसाद ने कहा कि मेरे तीनों विधानसभा चुनाव में सुषमा स्वराज का सिवान आना हुआ है। वे एक सरल सहज सहृदय राजनेता थीं। उनका असमय निधन हो जाना यह हमारे लिए अपूरणीय क्षति है। पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने कहा कि जब सुषमा स्वराज 2009 में लोकसभा में विपक्ष की नेता थीं तो मुझे भी उनके साथ सदन में रहने का मौका मिला था उनके सवालों से विपक्षी चारों खाने चित हो जाया करते थे।
मैं जब भी सिवान के समस्या को लेकर जब उनके पास जाता था। वे तुरंत अपने छोटे भाई के समान मुझे स्नेह दिया करती थीं और समस्या का समाधान भी तुरंत कर दिया करती थीं। एक राजनेता के साथ एक प्रखर वक्ता एवं दृढ़ इच्छाशक्ति वाली महिला थीं सुषमा स्वराज। उनका इस दुनिया से जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। भाजयुमो जिलाअध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी ने कहाकि भारतीय राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है।