सिवान: नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर तीन दुकानों को चोरों ने मंगलवार की रात निशाना बनाया। एक दुकान में चोरी में असफल होने के कारण यहां चोरी नहीं हो सकी। शेष दो दुकानों से चोरों ने 45 हजार की चोरी की। चोरों ने राजेंद्र पथ स्थित न्यू एसएस मोबाइल दुकान से 35 हजार के मोबाइल की चोरी कर ली वहीं पास में ही स्थित मां कामख्या फार्मा में चोरी का असफल प्रयास किया। इसके बाद शहर के बड़ी मस्जिद के पीछे उत्सव मिष्ठान भंडार से चोरों ने लगभग दस हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी दुकान के मालिकों को बुधवार की सुबह बगल की दुकानदारों ने फोन पर इसकी सूचना दी।इसके बाद पीड़ित अपने अपने दुकानों पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार पहली चोरी राजेंद्र पथ स्थित न्यू एसएस मोबाइल दुकान में हुई जहां शटर काटकर चोरों ने चोरी की। दुकान मालिक सहबाज अली ने बताया कि दुकान बंद कर मंगलवार की रात आठ बजे घर चला गया। सुबह पास के दुकानों वालों ने फोन कर घटना की जानकारी दी। जब दुकान में आकर देखा तो दुकान के अंदर से करीब 35 हजार के मोबाइल की चोरी हुई है। इसके बाद पास के एक दुकान मां कामख्या फार्मा को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया।दुकान मालिक सज्जल कुमार ने बताया कि मेरे दुकान में चोरी का प्रयास किया गया है लेकिन चोरी नहीं हुई है। तीसरी घटना दुकान बड़ी मस्जिद के पीछे स्थित उत्सव मिष्ठान में हुई जहां का शटर काटकर चोरों ने चोरी की। दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि दुकान से लगभग दस हजार रुपए की चोरी हुई है। वहीं नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित ने बताया कि ऐसी किसी भी घटना की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, अगर आवेदन आता है तो जांच की जाएगी।