अमित यादव/सिवान : कहा जाता है कि कोई भी इंसान अगर किसी लक्ष्य को पाने के लिए पूरी शिद्दत से कोशिश करे तो उसे लक्ष्य को हासिल करने से कोई शक्ति नही रोक सकती। जी हां कुछ ऐसा ही कर दिखाया है सिवान की एक बेटी ने जिसने सिवान का डंका कर बार फिर पूरे देश मे बजाया है।
बतादे की दरौली प्रखण्ड के कृष्णपाली निवासी गजेन्द्र मिश्र की पुत्री एकता मिश्रा ने यूजीसी द्वारा आयोजित नेट(JRF) की परीक्षा में 99% स्कोर के साथ उत्तीर्ण हो जेआरएफ क्वालिफाइंग कर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनने की राह पर अग्रसर हो गयी है। एकता मिश्रा एक साधारण परिवार से है लेकिन बचपन से ही मेधावी छात्रा होने के कारण घरवालों ने अपने होनहार बेटी को ऊँची शिक्षा दिलाने का मन बना लिया हालांकि एकता की प्रारम्भिक शिक्षा गाँव से ही हुई है। वही एकता ने स्नातक की पढ़ाई बी एच यू बनारस से तथा स्नातकोत्तर(भूगोल)की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से लिया।
एकता अभी सिविल सेवा की तैयारी में लगी है उसका सपना आईएएस अधिकारी बनने का है। उसकी इस सफलता पर गाँव वाले और उनके परिजन काफी खुश है। एकता की सफलता पर उनके चाचा रमेश मिश्र, श्रीकांत सिंह, कमलेश सिंह, निर्मल सिंह, सुनेश्वर बाबू बधाई दी है।