सिवान। थाना क्षेत्र के उजांय निवासी चंदन कुमार की बेटी ज्योति कुमारी की शादी 31अप्रैल 2012 में बंसतपुर थाना क्षेत्र के मोलनापुर निवासी कामदेव प्रसाद के पुत्र देवेंद्र कुमार साह के साथ हुई थी। पुत्री की मौत के बाद मायके एवं ससुराल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ज्योति कुमारी होमगार्ड जवान है जबकि पति मदारपुर में पोस्टमैन के पद पर तैनात थे। इनके एक पुत्र अनुराग कुमार (5) है। घटना के बाद मृतका ज्योति कुमारी की बहन की तबीयत काफी खराब होने लगी है। उसका इलाज सिवान में किसी चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है। वहीं परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी। का रो रोकर हालत दयनीय स्थिति हो गई है।