अमित यादव/सिवान : सिवान में लूट डकैती और हत्याओं के दौर थमता हुआ दिखाई नही दे रहा है. एक बार फिर प्रशासन से बेखौफ अपराधियो ने अपना फन उठाते हुए एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है.
ताजा घटना सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र की है. जहां जगदीशपुर मोड़ पर स्थित स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक को अपराधियो ने दिनदहाड़े गोली मार हत्या कर दी है।
बतादे की शुक्रवार की शाम करीब चार बजे स्टेट बैंक सीएसपी संचालक श्रीनिवास तिवारी स्टेट बैंक महाराजगंज से पैसा लेकर अपने सीएसपी सेंटर जगदीशपुर लौट रहे थे इसी क्रम में गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सरेयाकाली मंदिर के समीप अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और आसानी से बैग में रखे 2 लाख 20 हज़ार रुपए लेकर फरार हो गए. वही गोली लगने के बाद श्री निवास तिवारी की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत गोरेयाकोठी थाने को दी. वही सूचना पाने के बाद भी पुलिस काफी देर से घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.