बीते दिनों देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए जिसमे भाजपा को करारी मात मिली है, इस चुनाव परिणाम के बाद बिहार में भी सियासत तेज हो गई है. मंगलवार को आये चुनाव परिणाम के बाद बिहार महागठबंधन में भी सीटों को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है.ऐसे में बिहार के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से राजद के संभावित उम्मीदवार माने जाने वाले भोजपुरी अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव ने चुनाव को लेकर दो टूक में कहा है कि उन्हें चुनाव नही लड़ना है.
बता दे कि मंगलवार की देर शाम भोजपुरी फिल्मो के गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव पटना के गाँधी मैदान पहुचे और कुछ देर तक गाँधी मैदान में लगे मेला का लुत्फ़ उठाया. उसके बाद उन्होंने गाँधी मैदान के निकट रहने वाले गरीबो के बीच कम्बल का वितरण किया. गरीबो को बांटे गए कंबलो पर खेसारी लाल यादव के तस्वीर के साथ उनका नाम लिखा हुआ था.
खेसारी लाल यादव ने इस दौरान मीडिया से बातचीत मे कहा कि मै प्रतिवर्ष गरीबो के बीच कम्बल का वितरण करता हूँ और मुझे ये करना बेहद अच्छा लगता है.उन्होंने इस दौरान आगे कहा कि इन गरीबों को देखकर मुझे अपनी गरीबी याद आ जाती है. उन्होंने कहा कि मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि इन सभी गरीबों को मेरे जैसे बना दे.
इस दौरान जब पत्रकारों ने खेसारी से पांच राज्यों में आये चुनाव परिणाम को लेकर सवाल किया तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि इस मामले में मै कुछ नही कहना चाहता ,मै एक अभिनेता हूँ और अपने अभिनय पर ध्यान देता हूँ , राजनीति करना मेरा काम नही. उन्होंने महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि मै कहीं से चुनाव नही लड़ रहा हूँ.